संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: पौड़ी तहसील के थापला गांव में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्रामीणों ने बुजुर्ग पर जंगली जानवरों के हमले से मौत की आशंका जताई है। हालांकि वन विभाग की टीम ने पड़ताल के बाद मौत को संदिग्ध बताया है। राजस्व पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों को खुलासा हो पाएगा।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2022/03/add.pdf”]
पौड़ी तहसील के थापला गांव में कांसदेव स्थित जंगल में एक बुजुर्ग व्यक्ति के मृत पाए जाने की सूचना रविवार को राजस्व पुलिस को मिली। ग्रामीणों ने बुजुर्ग की मौत जंगली जानवरो के हमले में होने की आशंका जताई। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतक व घटना स्थल की पड़ताल के बाद मौत को संदिग्ध बताया। वनक्षेत्राधिकारी पौड़ी अनिल भट्ट ने बताया कि थापला गांव में कांसदेव स्थित जंगल में गोविंद लाल 65 साल का शव मिला है। लेकिन शव पर किसी तरह के जंगली जानवरों के नाखून या अन्य किसी तरह के निशान नहीं मिले। शव पूरी तरह नग्न अवस्था में पाया गया है। जबकि जानवर किसी भी हमले में इंसान के पूरे कपड़े नहीं उतारता है। उन्होंने कहा मौत पूरी तरह संदिग्ध परिस्थिति में हुई है। क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक धजवीर चौहान ने बताया कि शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल पौड़ी भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।