बुजुर्ग किसान को हाथी ने कुचला, मौत
रुड़की। बुग्गवाला के हरिपुर टोंगिया में सोमवार सुबह टहलने गए एक बुजुर्ग किसान को हाथी ने कुचलकर मार डाला। जबकि दूसरे किसान को घायल कर दिया। तीसरे किसान ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया। वहीं, किसानों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। हरिपुर टोंगिया निवासी 65 वर्षीय धर्म सिंह और रविंद्र कुमार समेत तीन किसान सुबह घूमने के लिए निकले थे। इस दौरान जंगल से आबादी क्षेत्र की ओर आए हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हमले में धर्म सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रविंद्र कुमार को हल्की-फुल्की चोटें आईं। तीसरे ग्रामीण ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा। उधर, सूचना पर परिजन, ग्रामीण और भाकियू क्रांति (अराजनैतिक) के पदाधिकारी भी सिविल अस्पताल में पहुंच गए। उन्होंने तुरंत उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। मौके पर मौजूद वन विभाग के अधिकारियों ने उचित मुआवजा देने की बात कही। लेकिन इस दौरान गुस्साए किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। भाकियू क्रांति (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि यह हादसा वन विभाग की लापरवाही से हुआ है। सरकार द्वारा तय किया गया मुआवजा बीस साल पुराने समय के हिसाब से है। आज की महंगाई के अनुसार यह बहुत कम है। उन्होंने मुआवजा अधिक देने की मांग की।वन विभाग के एसडीओ साधुलाल ने कहा कि किसान के परिजनों को नियमानुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा। मौके पर परिजनों को कुछ मुआवजा दिया गया। बुग्गावाला थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही वन विभाग की ओर से की जाएगी। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कहा कि ये मामला वन विभाग का है। हंगामे की सूचना मिलने के बाद अस्पताल में पुलिस फोर्स तत्काल भेज दी गई थी।