प्रेम विवाह करने पर युवक के पिता की हुई थी हत्या
रुड़की। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती से प्रेम विवाह करने पर उत्तर प्रदेश निवासी एक युवक के पिता की रविवार को मारपीट कर हत्या कर दी गई थी। जबकि उसके साथी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस संबंध में पुलिस ने पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तीन नामजद और तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। पुलिस के अनुसार, जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी एक युवक को कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती से प्रेम हो गया था। दोनों ने पिछले दिनों शादी कर ली थी। युवक के पिता पूरण प्रकाश को इस संबंध में सूचना मिली तो वह उसे तलाशने के लिए निकले।