कोटद्वार में बुजुर्ग व्यक्ति को हाथी ने उतारा मौत के घाट
-चारापत्ती लेने शनिवार को गया था कोटड़ी रेंज के जंगल में
-देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने की तलाश शुरू
-रविवार को सुबह मिला व्यक्ति का शव, वन विभाग व पुलिस टीम मौके पर मौजूद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लैंसडौन वन प्रभाग के कोटड़ी रेंज में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया। बुजुर्ग व्यक्ति गत शनिवार को घर से पशुओं के लिए चारापत्ती लेने जंगल गया था, जब देर रात तक व्यक्ति घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की।
कोटड़ी रेंज के रेंजर धर्मानंद ध्यानी ने बताया कि गत शनिवार को गाड़ीघाट निवासी 70 वर्षीय चंडी प्रसाद डबराल पशुओं के लिए चारापत्ती लेने कोटड़ी रेंज के जंगल में गए थे। जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने इसकी सूचना वन विभाग के साथ पुलिस कर्मियों को दी। रात से ही वन विभाग व पुलिस कर्मी परिजनों के साथ बुजुर्ग व्यक्ति को ढूंढ रहे थे, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया था। सुबह करीब साढ़े दस बजे एक बार फिर वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। जिस पर टीम ने फायर लाइन के पास बजुर्ग के शव को बरामद किया। उन्होंने बताया कि वन विभाग की दूसरी टीम को अभी मौके पर भेजा गया है। रेंजर ने बताया कि मौके पर पहुंची पहली टीम को घटनास्थल पर हाथी के मौजूद होने के कुछ निशान मिले हैं, इसके अलावा मृत बुजुर्ग व्यक्ति के संघर्ष करने एवं जान बचाकर भागने के भी निशान मिले हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वृद्ध की मौत हाथी के हमले में ही हुई है। हालांकि अभी एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची है। जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। वहीं प्रभारी डीएफओ अमरीश कुमार ने बताया कि जंगल में हाथी के द्वारा एक व्यक्ति को मारने की सूचना मिली है। वन विभाग के कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।