बुजुर्ग महिला ने लगाया हिमाचल के दंपती पर संपत्घ्ति हड़पने का आरोप, केस दर्ज
देहरादून। देहरादून निवासी एक बुजुर्ग ने हिमाचल प्रदेश के रहने वाले दंपती पर धोखे से संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपित दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में दून के कांवली रोड निवासी अनीता तिवारी ने बताया कि उन्होंने दिसंबर 2017 में लक्ष्मण चौक स्थित अपना मकान अपने रिश्तेदार हिमाचल प्रदेश निवासी सितेश कुमार को 37 लाख 98 हजार रुपये में बेचा था। सितेश ने उक्त धनराशि के भुगतान को उन्हें अलग-अलग तिथियों पर तीन चेक दिए, जो बैंक में जमा करने पर र्केसिल हो गए।
इसके बाद आरोपित उनके घर आया और दो-तीन दिन के अंदर पैसों का भुगतान करने की बात कहकर र्केसिल चेक भी ले गया। जनवरी 2018 को उन्हें पता चला कि आरोपित सितेश ने लक्ष्मण चौक स्थित उनके मकान को ध्वस्त कर दिया है। इसके बाद उन्होंने आरोपित से तुरंत पैसों के भुगतान को कहा तो वह टाल-मटोल करने लगा। उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत बैंक से उक्त चेकों के रद होने के संबंध में जानकारी मांगी तो पता चला कि उक्त नंबर के चेक बैंक ने आरोपित को कभी जारी ही नहीं किए थे। जानकारी जुटाने पर पता चला कि उक्त चेक आरोपित की पत्नी अंजना के हैं, जिन्हें आरोपित ने अपने हस्ताक्षर कर बुजुर्ग महिला को दिए। बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया कि आरोपित सितेश व उसकी पत्नी अंजना ने मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की है।