कांग्रेस की बाइक रैली के दौरान हुए पथराव पर चुनाव आयोग सख्त, संबंधित अधिकारियों को किया निलंबित
नई दिल्ली, एजेंसी। त्रिपुरा में विधानसभा चुनावों की तारीखों के एलान के कुछ ही देर बाद कांग्रेस की बाइक रैली पर हुए पथराव मामले में चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने इस मामले में जिरानिया सब-डिवीजन के एसडीपीओ को निलंबत कर तत्काल प्रभाव से हटा दिया है, जबकि आयोग ने रानीबाजार थाने के प्रभारी अधिकारी और जिरानिया थाने के प्रभारी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
चुनाव आयोग ने इस मामले में कहा, ष्आयोग ने तीन विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। उन्हें स्थिति का जायजा लेने, सीएपीएफ की उचित तैनाती सुनिश्चित करने और प्रवर्तन उपायों में तेजी लाने एवं आयोग को इस मामले में रिपोर्ट करने के लिए तत्काल राज्य जाने को कहा गया है।ष् चुनाव आयोग ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि गैरकानूनी रूप से की गई रैली में ड अजय कुमार को मामूली चोटें आईं है।
आयोग ने कहा, ष्राज्य सरकार की रिपोर्ट में बताया गया है कि ड अजय कुमार को गैरकानूनी रैली में मामूली चोटें आईं हैं। घटना उस इलाके में हुई है जहां पर जिला प्रशासन द्वारा रैली करने की अनुमति नहीं दी गई थी।ष् आयोग ने कहा कि यह सच नहीं है कि उन्हें गंभीर चोट लगी है।