जीएमओयू संचालक के चुनाव 17 सितम्बर को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड (जीएमओयू) के संचालकों के चार रिक्त पदों पर 17 सितंबर को चुनाव संपन्न होगा। मतदान के लिए चार उपकेंद्र बनाये जायेगें और 18 सितंबर को कंपनी मुख्यालय कोटद्वार में मतगणना होगी।
कंपनी के सचिव विजयपाल सिंह नेगी ने बताया कि चुनाव के लिए कोटद्वार, पौड़ी, ऋषिकेश व रूद्रप्रयाग में उप केंद्र बनाया जायेगा, जहां कंपनी के सदस्य केंद्र सरकार की कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर अपना मत डाल सकते हैं। उप केंद्रों में कोविड़-19 गाइडलाइन के अनुरूप सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली वार्षिक बैठक जिसमें कंपनी के साल भर के आय-व्यय का हिसाब, बैलैन्स सीट, ऑडिटर की नियुक्ति सहित कई विषयों में चर्चा की जाती थी, लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण सार्वजनिक बैठक करना संभव नहीं है। इसलिए इस साल कोरोना महामारी के चलते सार्वजनिक रूप से न करवाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व ई-मेल से बैठक संपन्न कराई जाएगी। वार्षिक बैठक में होने वाले शेष कार्य जैसे बैलेन्स सीट पास करना, आय-व्यय तथा अन्य मामलों के संबंध में सवाल-जवाब तथा ऑडिटर की नियुक्ति करने की प्रक्रिया सदस्यों को डाक या अन्य माध्यम से संपन्न कराई जाएगी।