खटीमा महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों में झडप के बीच चुनाव संपन्न
रुद्रपुर। खटीमा, हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में काफी गरमा गर्मी के माहौल के बाद छात्र संघ चुनाव की वोटिंग संपन्न हो गई। मंगलवार को सुबह 10 बजे से छात्र संघ चुनाव की वोटिंग के लिए प्रशाशन ने तैयारिया पूर्ण कर ली थी। अध्यक्ष पद प्रत्याशी दीपक मुडेला का नामांकन निरस्त होने के बाद चुनाव में लड़ाई झगडे के आसार को देखते हुए भारी संख्या में खटीमा, झनकेया ,चकरपुर,सहित कई जगह की पुलिस तैनात की गई थी। सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ कुछ समय बाद ही छात्र छात्राओं की वोटिंग के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। छ: कक्षों में मतदान के लिए लंबी लंबी लाइन लगी रही । छात्र संघ चुनाव प्रभारी डक्टर गुरेंद्र सिंह ने बताया की 2810 प्रवेश महाविद्यालय में वर्तमान में है। गेट पर ही प्रत्याशियों की बेरिकेटिंग पर वोटर के आते ही अपने पक्ष में मतदान करने की अपील के बीच कई बार विवाद भी हुआ जिसे पुलिस के हस्तचेप के बाद निपटाया गया। वोटिंग के दौरान ही अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रोहित गंगवार ने अपने विपक्ष में लड़ रहे अशर्फी लाल के मतदान अभिकर्ताओं की संख्या अधिक होने और कलेज परिसर के अंदर प्रचार करने का आरोप लगाया। जिस पर छात्र नेता दीपक मुडेला ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कलेज गेट के बाहर हंगामा किया। पन्द्रह मिनट तक चले हंगामे के बीच पुलिस और महाविद्यालय प्रशाशन ने 6 मतदान अभिकर्ताओं से ज्यादा लोगो को बाहर करने के बाद ही हंगामा शांत हुआ।