दो फीडर खराब होने से गुल रही बिजली
हल्द्वानी। शहर के दो फीडरों में तकनीकि कमी आने की वजह से गुरुवार सुबह अलग-अलग इलाकों में तीन-तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। ऊर्जा निगम के तकनीशियनों ने शिकायतें मिलते ही रिपेयरिंग का काम शुरू किया। ऊर्जा निगम के ईई उमाकांत चतुर्वेदी ने बताया कि गुरुवार सुबह सात बजे अचानक कमलुवागांजा विद्युत सब स्टेशन में तकनीकी खामी आने से बिजली सप्लाई बंद हो गई। वहीं मुखानी फीडर में लगा इंसुलेटर खराब होने की वजह से सप्लाई ठप रही। कमलुवागांजा सब स्टेशन की तकनीकी कमी को दूर कर करीब आधा घंटे में सप्लाई शुरू कर दी गई। वहीं लगभग ढाई से तीन घंटे का समय मुखानी फीडर के इंसुलेटर को ठीक करने में लगा। सुबह करीब 10 बजे तक दोनों फीडरों से दिक्कतों को दूर कर बिजली सप्लाई सुचारू करा दी गई।