जारती गांव में तीन दिन से बिजली गुल
बागेश्वर। दुग-नाकुरी तहसील के जारती गांव में तीन दिन से बिजली नहीं है। जिससे 25 परिवार परेशान हैं। उन्होंने शीघ्र आपूर्ति नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। पहाड़ में वर्षा का दौर जारी है। इस कारण बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। कपकोट के जारती गांव में पिछले तीन दिन से बिजली नहीं है। गांव जंगल से सटा है। जंगली जानवरों का भय बना हुआ है। उपभोक्ताओं ने कई बार ऊर्जा निगम को सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। गांव के भूपाल सिंह मेहता, दीवान सिंह मेहता, पूरन सिंह, चंदन सिंह आदि ने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब है। लाइनमैन दो दिन बाद गांव आए। ऊर्जा निगम के जेई ने कहा कि शीघ्र आपूर्ति सुचारू होगी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने शीघ्र आपूर्ति नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता मोहम्मद अफजल ने कहा कि संबंधित जेई को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा।