गर्मी में रफ्तार पकड़ने लगा इलेक्ट्रॉनिक बाजार
बाजार में बढ़ने लगी एयर कंडीशन व कूलर की डिमांड
कोरोना के बाद पटरी पर लौटे व्यापार से खिले व्यापारियों के चेहरे
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: गर्मी के साथ क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी रफ्तार पकड़ने लगा है। कोरोना के दो वर्ष बाद पटरी पर लौटे व्यापार से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं। बाजार में एसी व कूलर के साथ ही अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। आलम यह है कि बाजार में मैकेनिक के पास पुराने सामान की रिपेयरिंग करने तक की फुरसत नहीं है।
दो वर्ष से कोरोना संक्रमण के कारण एसी व कूलर का बाजार बुरी तरह पिट गया था। कोरोना काल में लोग एसी और कूलर की ठंडी हवा से बच रहे थे। लेकिन, इस वर्ष गर्मी कोरोना मुक्त होने के कारण बाजार में एसी व कूलर की डिमांड बढ़ गई है। लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच घरों के पंखे भी राहत नहीं पहुंचा पा रहे हैं। ऐसे में अधिकांश लोगों को कूलर व एसी की जरूरत महसूस हो रही है। शहर के तमाम इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम और दुकानों में लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। यही कारण है कि इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार से जुड़े व्यापारी काफी उत्साहित हैं। विक्रेता महेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार बाजार से उम्मीद है कि दो वर्ष की मंदी दूर हो जाएगी। कूलर और एसी की विक्री के साथ ही एसी की सर्विस कराने के लिए भी लोग संपर्क कर रहे हैं। मैकेनिक के लिए लोगों को कई दिन इंतजार करना पड़ रहा है। कई बार डिमांड के बाद भी समय पर सामान उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
डिमांड के साथ बढ़ गए दाम
इस वर्ष एसी व कूलर के दामों में भी काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। एसी के दामों में तीन से चार हजार रुपये तक का उछाल आया है। जबकि, कूलर के दामों में एक हजार से दो हजार रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। ग्राहकों की सुविधा के लिए अधिकांश व्यापारियों की ओर से किस्तों में भी सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है।
यह है वर्तमान एसी व कूलर के दाम
– विडो एसी : 28,500 रुपये से 32,500 रुपये
– स्प्लिट एसी : 35,500 रुपये से 50000 रुपये
– कूलर : पांच हजार से 15000 रुपये तक
– कूलर की घास : 60 रुपये से 90 रुपये तक