कोटद्वार-पुलिंडा मार्ग पर धमका हाथी, कार पर किया हमला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार-पुलिंडा मार्ग पर लगातार हाथियों की धमक बढ़ती जा रही है। सोमवार सुबह हाथी ने मार्ग से गुजर रही एक कार पर हमला कर दिया। चालक ने कार की रफ्तार बढ़ाकर अपनी जान बचाई।
सुबह करीब दस बजे पुलिंडा की ओर से एक कार कोटद्वार की ओर आ रही थी। इसी दौरान कोटद्वार से करीब तीन किलोमीटर आगे झाड़ियों से निकला हाथी अचानक कार के आगे धमक गया। जैसे ही चालक ने कार रोकी हाथी ने अपनी सूंड से उसकी खिड़की के शीशे को तोड़ दिया। हाथी के पीछे कदम रखते ही चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए कार दौड़ा दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को वापस जंगल में खदेड़ा। इस दौरान वन कर्मियों ने आमजन से भी सतर्क रहने की अपील की।