उत्तराखंड

धूमधाम से मनाया गया इएमए का 34वां स्थापना दिवस

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

इएमए अध्यक्ष डा़केपीएस चौहान को सांसद डा़रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रदान किया अवार्ड अफ एक्सीलेंस से सम्मानित
हरिद्वार। इएमए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा़केपीएस चौहान को हरिद्वार सांसद डा़रमेश पोखरियाल निशंक ने इंटरनेशनल अवार्ड आफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया। बाईपास मार्ग स्थित होटल में आयोजित इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के 34वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान डा़केपीएस चौहान को इंटरनेशनल काउंसिल अफ इलेक्ट्रोहोम्योपैथी यूएसए की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिस्टम मैटी के विकास में समर्पण तथा उत्ष्ट कार्यो के लिए सांसद डा़निशंक ने इंटरनेशनल अवार्ड आफ एक्सीलेंस प्रदान किया। डा़निशंक ने इएमए की स्मारिका का विमोचन भी किया। समारोह का शुभारंभ विधायक आदेश चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। डा़केपी एस चौहान ने संगठन के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इएमए की स्थापना 1989 में की गई थी और आज इएमए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुकी हैं। इएमए अपने स्थापना काल से ही भारत सरकार व राज्य सरकार के रोग उन्मूलन कार्यक्रमों सहित प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में भी अपनी सहभागिता दे रही है। इएमए अपने स्थापना काल से ही ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में निरूशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, चिकित्सा शिविर, एड्स, र्केसर, टीबी, मलेरिया, डेंगू, ह््रदय रोग, हिपेटाइटिस, बर्ड फ्लू, डायबिटीज, स्वाइन फ्लू आदि संक्रामक बीमारियों से बचाव एवं नशामुक्ति जागरूकता शिविर, नुक्कड़ सभाएं, सेमिनार, सम्मेलन आयोजित करती आ रही है। डा़रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि वैकल्पिक चिकित्सा जरूरी है और हमें विशेषकर प्रातिक औषधीय चिकित्सा को महत्व देना होगा तथा सभी चिकित्सा पद्घतियों का विकास करना जरूरी है। डा निशंक ने इएमए इंडिया जनहित में अपनी अहम भूमिका निर्वाहन कर रही है। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी एक प्रातिक औषधीय चिकित्सा पद्घति होने के साथ ही रोग निवारण में उत्तम है। स्वास्थ्य मंत्री डा़धन सिंह रावत ने कार्यक्रम को आनलाईन सम्बोधित करते हुए कहा कि यह पैथी औषधीय पौधों एवं रस और रक्त पर आधारित है तथा मानव अंगो की फिजियोलजी को ठीक करती है। इएमए इंडिया को यूएसए से अन्तर्राष्ट्रीय सदस्यता मिलना अपने आप में गौरव की बात है मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष ड के पी एस चौहान को इसके लिए बधाई देता हूं।
कार्यक्रम में चिकित्सा अनुसंधान कार्य हेतु डा़अचला मोगरा, गुणवत्तायुक्त औषधीय निर्माण हेतु बायोम फार्मा निदेशक डा़नीलेश थावड़े, सर्वाधिक आइरिस एनालाइसिस रोग निदान करने हेतू डा़ एसपी डोभाल, चिकित्सा क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य हेतू डा़राजेश वर्मा, डा़आशुतोष पाठक, डा़केएल रक्षावत, डा़अकिल खान, डा़एसए हुसैन को इएमए की ओर से एवार्ड आफ एक्सीलेंस तथा एडीजीसी कुशलपाल सिंह चौहान को विशेष योगदान हेतु एवार्ड आफ आनर प्रदान किया गया। समारोह में बालाजी इंस्टीट्यूट हरिद्वार की प्राचार्या डा़वीएल अलखनिया, इएमए के प्रदेश अध्यक्ष डा़मुकेश चौहान, केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी डा़ाचा आर्य ने लोकसभा सांसद पूर्व केन्द्रीय शिक्षाएवं पूर्व मुख्यमंत्री डा़रमेश पोखरियाल निशंक एवं विधायक आदेश चौहान को शाल औढा कर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा़केपीएस चौहान ने एवार्ड आफ आनर प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!