भोपाल एयरपोर्ट पर सोनिया और राहुल गांधी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
भोपाल, एजेंसी। भोपाल एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता सोनिया और राहुल गांधी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। बता दें कि आज बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक का आयोजन किया गया। दोनों इस बैठक में शिरकत करने के बाद वापस दिल्ली लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम के चलते उनके विमान की यह आपात लैंडिंग कराई गई। इसके बाद वे दिल्ली रवाना होंगे।