विद्यालय व महाविद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने पर दिया जोर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: ज्वाल्पा देवी मंदिर समिति के वार्षिक अधिवेशन में संस्कृत विद्यालय, महाविद्यालय के शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार पर जोर दिया गया। बैठक में शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य को अधिकृत किया गया। इस मौके पर कई अन्य प्रस्ताव भी पास किए गए।
लालपुर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में मंदिर समिति के उपाध्यक्ष शिव दयाल बौंठियाल की अध्यक्षता में वार्षिक अधिवेशन हुआ। उन्होंने मंदिर समिति के उद्देश्यों को निष्ठापूर्वक प्राप्त करने का आह्वान किया। समिति के मुख्य सचिव रमेश थपलियाल ने मंदिर समिति के अधिकार क्षेत्र में भूमि के सीमांकन प्रकरण पर जानकारी व प्रयास, विद्यार्थियों के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था की समीक्षा, समिति के आय-व्यय, ज्वाल्पा धाम संस्कृत विद्यालय का वार्षिक विवरण, महाविद्यालय की गतिविधियों पर बिंदुवार चर्चा की। पार्थ सारथी थपलियाल ने सदस्यों को विद्यालय की भूमि के सीमांकन के संबंध में अब तक हुई कार्रवाई से अवगत कराया। कोषाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ध्यानी ने वित्तीय लेखा जोखा प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रबंधक राजेश थपलियाल ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय, महाविद्यालय में लगभग 70 विद्यार्थी संस्कृत शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस समय भोजनालय में और अधिक आर्थिक सहायता की आवश्यकता है।