विद्या भारती के विद्यालयों में डिजिटल एजुकेशन तकनीकी शिक्षा पर दिया जोर
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। आज शनिवार को विद्यालय रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज मोटाढाक कोटद्वार में एक दिवसीय कार्यशाला में विद्या भारती के प्रांतीय संगठन मंत्री भुवन ने आचार्य आचार्या को डिजिटल एजुकेशन तकनीकी शिक्षा के विषय में विस्तार पूर्ण जानकारियां दी।
उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में बड़ी तेजी से साथ चीजें बदल रही हैं। हमें बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ इंटरनेट का ज्ञान अवश्यक देना चाहिए। वर्तमान में कई चीजें ऑनलाइन हो गई हैं। यदि छात्रों को बेहतर इंटरनेट का ज्ञान होगा तो वह इसका उपयोग कर सकते हैं। शिक्षकों को भी बच्चों की पढ़ाई को लेकर उन पर पूरा ध्यान देना होगा। कहा कि आज विद्या भारती के कई छात्र देश की उन्नति में अपना योगदान दे रहे हैं। हमारा मकसद बच्चों को पढ़ाई के साथ सामाजिक ज्ञान देना भी है। उन्होंने शिक्षकों को छात्रों को बेहतर ज्ञान देने के लिए प्रेरित किया। कहा कि जल्द ही विद्यालय में तकनीकी संसाधनों के साथ कक्षाओं का संचालन भी शुरू किया जाएगा। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट, लोकेंद्र अणथ्वाल एवं समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा।