बालिकाओं के समन्वित विकास पर जोर दिया
उत्तरकाशी : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में कार्यक्रम में आयोजित हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने लैंगिक भेदभाव को दूर करने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए बालिकाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों से समन्वित प्रयास करने पर जोर दिया। इस मौके पर बालिकाओं की सुरक्षा एवं अन्य मुद्दों से जुड़े अधिकारों व योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट ऑडीटोरियम में प्लान इंटरनेशनल के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बालिकाओं को अपने व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास और अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। डीएम ने कहा कि बालिकाएं लैंगिक असमानता के विरूद्ध हमेशा मजबूती से खड़ी रहें और अपने को सशक्त बनाने के हर अवसर का लाभ उठाएं। सरकार भी इसके लिए प्रतिबद्धता से प्रयास कर रही है। डीएम ने कहा कि बालिकाओं के हेल्थ हाईजीन से संबंधित समस्याओं को लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक कर कारगर समाधान तलाशने की प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बालिकाओं से निरंतर कुछ नया सीखने व कोई हॉबी पालने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे उनकी व्यक्तित्व, रचनात्मकता और क्षमता को नया विस्तार मिलेगा। उन्होंने एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली सभी बालिकाओं से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की अपील भी की। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व सीनियर सिविल जज श्वेता राणा चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग यशोदा राणा, प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, आकांक्षा, बाल संरक्षण इकाई की परिवीक्षा अधिकारी हिमानी पंवार, अनीता भट्ट, सुभाष ममगाईं, अनुराग श्रीवास्तव, सुनैना भट्ट थे। (एजेंसी)