अभद्रता मामले में कर्मचारी आक्रोशित
अल्मोड़ा। कर्मचारी महासंघ सदस्यों के साथ हुई अभद्रता मामले में कर्मचारी आक्रोशित हैं। नाराज कर्मचारियों ने उत्तराखंड पेयजल निगम कर्मचारी महासंघ के बैनर तले अल्मोड़ा में अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा कि अल्मोड़ा स्थित मंडल कार्यालय में बीते 26 दिसंबर की सुबह अराजक तत्वों ने प्रांतीय महिला संगठन मंत्री के साथ अभद्र व्यवहार करने का प्रयास किया, जिसका दूसरे कर्मचारी ने विरोध किया। जिस पर अराजक तत्वों ने कर्मचारियों के साथ जबरन कार्यालय परिसर में घुसकर मारपीट और अभद्र व्यवहार किया। कहा कि मंडल कार्यालय के समीप ही आवासीय कलोनी है, ऐसे में अराजत्क तत्वों से कर्मचारियों के साथ ही उनके परिजनों को भी जानमाल का खतरा बना है। उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को देखते हुए सुरक्षा संबंधित व्यवस्था करने और अराजक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में नरेंद्र बिष्ट, राहुल बिष्ट, दिनेश भट्ट, कुंदन अधिकारी, दीपा जोशी, गोविंद बिष्ट, रंजीत बिष्ट, हरीश सतवाल, पंकज आर्या, निर्मला रावत, प्रेमा बिष्ट, किशन आदि मौजूद रहे।