डर के साये में जीवन यापन कर रहे कर्मचारी और परिजन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : हिसरिया मोहल्ले में स्थित वन विभाग के कर्मचारियों की आवासीय कॉलोनी खतरे की जद में है। यहां भूधंसाव के चलते कई सरकारी आवासों में दरारें पड़ चुकी हैं। ऐसे में इन सरकारी आवासों में रह रहे वन विभाग के कर्मचारी और उनके परिजनों को हर रोज डर के साए में जीवन यापन करना पड़ रहा है। हिसरिया मोहल्ले में रहने वाले वन विभाग कर्मचारियों के परिजनों ने बताया कि उनको आवंटित भवनों में दरारें उस वक्त पड़ने लगी जब आवासीय भवनों के नीचे निर्माणाधीन राजकीय पॉलीटेक्निक का निर्माण होने लगा है। इस निर्माण के दौरान भूमि कटान का कार्य भी किया गया जिसके बाद से ही सरकारी आवासीय भवनों में दरारें पड़ने लगी और जमीन धीरे-धीरे धंसने लगी। हालत यह है कि जमीन व पुश्ता काफी धंस चुकी है। कहा कि जल्द ही इन आवासीय भवनों व जमीन की मरम्मत जल्द ना हुई तो कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है। वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम डा.आशीष चौहान ने बताया कि वे इंजीनियर की एक टीम आवासीय भवनों का निरीक्षण करने के लिए भेजेंगे। साथ ही डीएफओ से भी आवासीय भवनों की स्थिति की रिपोर्ट मांगेंगे।