जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार में शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लैन्सडाउन द्वारा 24 सितम्बर को देवी रोड स्थित श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी लैंसडौन ममता चौहान नेगी ने बताया कि उत्तराखण्ड युवा महोत्सव-2023 के तहत कोटद्वार में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा हेल्पर, ऑपरेटर, ट्रेनी असिस्टेंट मैनेजर, ड्राइवर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, फार्मासिस्ट, एएनएम, जीएनएम, सिक्योरिटी गार्ड आदि पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। आयु सीमा 18-35 वर्ष रखी गई है। बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र व छाया प्रतिलिपि, बायोडाटा एवं 02 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते हैं। बताया कि अभ्यर्थियों का उत्तराखंड सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।