बेरोजगारों को दिया जाएगा रोजगार : गोदियाल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और श्रीनगर विधान सभा सीट से प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने रविवार को खिर्सू ब्लाक के कठुली गांव में जनसभा की। कहा कि पार्टी के सत्ता में आने पर रोजगार के लिहाज से प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। रविवार को कठुली गांव में पहुंचे कांग्रेस के श्रीनगर विस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कहा कि इस सीट पर विजयी होने पर खिर्सू ब्लॉक को भी ओबीसी में शामिल किया जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से वोट भी मांगे। कहा कि जनता का आशीर्वाद रहा तो क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर क्षेत्र प्रमुख खिर्सू भवानी गायत्री, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, विनोद बिष्ट, सरिता नेगी, चतर सिंह, कैलाश चंद्र, शरद नेगी, भानुचंद्र, सुमन नेगी आदि शामिल थे।