राजौरी के सुजान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, तीन के करीब आतंकियों को घेरा
जम्मू, एजेंसी। राजौरी जिला के बुद्दल इलाके सुजान के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। शुरूआती सूचनाओं के अनुसार, मुठभेड़स्थल में फंसे आतंकियों की संख्या तीन के करीब बताई जा रही है। फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग जारी है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पुलिस और सेना ने एक विश्वस्त सूचना के आधार पर राजौरी के बुद्दल इलाके से 20 किलोमीटर दूर सुजान हिल के घने जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके उपरांत पुलिस व सेना की संयुक्त टीम ने सुजान हिल में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान एक जगह पर छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने सबसे पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी लेकिन आतंकियों ने इस अनसुना कर फायरिंग जारी रखी। सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आतंकियों के खिलाफ फायरिंग शुरू कर दी है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है।
यहां यह बता दें कि राजौरी से 40 किलोमीटर दूर बुद्दल का इलाका है और इससे 20 किलोमीटर दूर सुजान क्षेत्र आता है। सुजान हिल काफी ऊंचाई पर स्थित है और इसमें काफी घने जंगल है। इसी की आड़ में आतंकवादी छिपकर बैठे थे। यह कोई पहला समय नहीं है। इससे पहले भी कईं बार बुद्दल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ें हो चुकी है। कईं बार तो सुरक्षाबलों को बुद्दल के घने जंगलों में आतंकियों द्वारा छिपाए गए हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुए हैं।
श्रीनगर : श्रीनगर के नोहाट्टा इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। फिलहाल अभी तक इसकी अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है।