सड़क पर उतरी पीएसी, सामान लेकर दौड़े अतिक्रमणकारी
गोखले मार्ग में फैले अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने दिखाई सख्ती
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: गोखले मार्ग में फैले अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को पुलिस व पीएसी की टीम ने मार्ग में पहुंचकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। अतिक्रमणकारी अपना सामान लेकर गलियों में दौड़ने लगी। अभियान के दौरान बीस अतिक्रमणकारियों के चालान काटे गए।
शुक्रवार सुबह पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश कोहली के नेतृत्व में पीएसी के जवान गोखले मार्ग में पहुंचे। मार्ग में अचानक पहुंची पुलिस व पीएसी की टीम को देख रेहड़ी व फड़ संचालक में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए गोखेल मार्ग को वन-वे बनाया गया है। ऐसे में अतिक्रमण के कारण वाहनों के संचालन में समस्या हो रही है। अभियान के दौरान सड़क किनारे नाली के बाहर दुकान सजाने वाले बीस से अधिक अतिक्रमणकारियों के चालान काटे गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश कोहली व वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला ने अतिक्रमणकारियों को मार्ग पर दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी।