नाली से हटाया जाएं अतिक्रमण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सरोजनी देवी लोक विकास समिति के अध्यक्ष और सुमन मार्ग निवासी राजेंद्र सिंह नेगी ने शुक्रवार को सुमन मार्ग की नाली पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। कहा कि इस कारण बरसात के मौसम में मोहल्ले में जल भराव का खतरा है।
इस संबंध में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि मोहल्ले से गुजर रही नाली को एक परिवार द्वारा सीमेंट से पाट दिया गया है। इस कारण बरसाती पानी की निकासी रुकने का खतरा है। कहा कि मोहल्ले के चारों तरफ से दीवारों से घिरने के कारण यहां बरसाती पानी रूक जाता है, वहीं निकासी के लिए एकमात्र नाली को एक परिवार द्वारा सीमेंट से पाट दिया गया है। कहा कि इस संबध में नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। ज्ञापन में उन्होंने उपजिलाधिकारी से इस संबध में निगम अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने के लिए निर्देशित करने की मांग की है।