जिपं अध्यक्ष पति की गिरफ्तारी पर इंजीनियर मुखर
चम्पावत। लोनिवि के सहायक अभियंता के साथ मारपीट करने वाले जिपं अध्यक्ष पति की गिरफ्तारी को लेकर इंजीनियर्स एकजुट हो गए हैं। उन्होंने काला फीता बांधकर दिनभर कार्य बहिष्कार किया। कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा। शुक्रवार को लोनिवि के ईई संजय चौहान की अध्यक्षता इंजीनियर्स व विभिन्न संगठनों ने जिपं अध्यक्ष पति की गिरफ्तारी के लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के कुमाऊं मंडल उपाध्यक्ष और एई राजेंद्र गिरी के संचालन में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, प्रांतीय अभियंत्रण सेवा संघ, उत्तराखंड मिनिस्ट्रीयल संघ, उत्तराखंड चुतर्थ श्रेणी संघ, एनएच आदि के अभियंताओं कर्मचारियों ने सहायक अभियंता शिवाकर चौरसिया के साथ जिपं अध्यक्ष पति प्रकाश राय द्वारा की गई अभद्रता की निंदा की। कर्मचारियों ने दिनभर कार्य बहिष्कार कर जिपं अध्यक्ष पति की गिरफ्तारी की मांग की। इस मौके पर मिनिस्ट्रीयल संघ के प्रांतीय महामंत्री आनंद पुजारी, उत्तराखंड लोनिवि नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष हरीश चंद्र तिवारी, इं़तुला राम, इं़ब्रजेन्द ठाकुर, राजेंद्र जोशी, हेम चंद्र जोशी, इं़नवीन टम्टा, एनसी पांडे रहे।
जिपं अध्यक्ष पति बोले, न्यायालय की शरण में जाऊंगा
लोहाघाट। जिपं अध्यक्ष पति प्रकाश राय ने लोनिवि के सहायक अभियंता पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए दी गई तहरीर पर कार्रवाई न किए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने न्यायालय में जाने की बात कही है। आरोप लगाया कि सहायक अभियंता के बुलाने पर वह देर शाम लोनिवि कार्यालय परिसर में पहुंचे। जहां उनसे रिश्वत मांगी गई। उन्होंने कहा कि उन्हें साजिश का शिकार बनाया जा रहा है। आरोप लगाया कि मना करने पर उनके साथ मारपीट की गई। एसओ मनीष खत्री ने बताया कि प्रकाश राय की ओर से तहरीर मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है।