उत्तराखंड

बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव जल्द होंगे

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

बागेश्वर। बागेश्वर विधानसभा के उपचुनाव शीघ्र होंगे। चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने भी कमर कस ली है। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे। व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उप निर्वाचन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बागेश्वर (अजा) निर्वाचन क्षेत्र में उप निर्वाचन होना है, इसलिए सभी सामग्री के लिए टेंडर प्रक्रिया कर लें। उन्होंने निर्वाचक नामावलियों के प्रकाशन के साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नीकरण के निर्देश दिए।
विकास भवन सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि नोडल अधिकारियों, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही कार्मिकों का डाटाबेस तैयार कर लें। उनके प्रशिक्षण कार्यक्रम भी तय कर कर लें। उन्होंने कहा निर्वाचन के लिए रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान, वाहन उपलब्धता सुनिश्चित करें। मतेदय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए बूथों में बिजली, पानी, शौचालय व रैंप आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्वाचन सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की व्यवस्था करने, अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग हो तो भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान एवं मतगणना कार्मिकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जाए।
उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने दायित्वों को समझ लें। आदर्श आचार संहिता का पूर्ण पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने मतदान के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वीप टीम को भी सक्रिय करने, सभी प्रत्याशियों का व्यय लेखा सुस्पष्ट रखने के निर्देश दिए। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए भी तैयार रहते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि विधानसभा बागेश्वर में 172 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 188 बूथ हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल 117973 मतदाता हैं। जिनमें से 59897 पुरुष व 58076 महिला मतदाता हैं। जबकि 2206 सर्विस मतदाता और 1356 दिव्यांग मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 2557 मतदाता हैं, जिनमें 912 पुरुष व 1645 महिला हैं। उन्होंने बताया निर्वाचन के लिए 1071 बीयू, 1125 सीयू, 1061 वीवीपैट उपलब्ध हैं। बताया कि नोडल अधिकारियों की तैनाती कर ली गई है, साथ ही बीएसटी, वीवीटी, एसएसटी, एफएसटी, एलएमटी व एटी टीमों का भी गठन कर लिया गया हैं, जिनको शीघ्र प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन सामग्री के लिए टेंडर कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के लिए 160 मैक्सी वाहन, 30 मध्यम वाहन और 40 भारी वाहनों का भी चिह्ननीकर कर लिया गया है। आरओ व एआरओ के माध्यम से बूथों का निरीक्षण कर लिया गया है। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से पुनरू बूथों का निरीक्षण कराया जायेगा।
बैठक के उपरांत मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वेयर हाउस में ईवीएम मशीनों की पूर्व जांच का निरीक्षण भी किया। बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह, राज्य नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा मनमोहन मैनाली, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास, पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, उपजिलाधिकरी हरगिरि, मोनिका, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!