इंजीनियर्स महासंघ ने आंदोलन को लेकर तय की रणनीति

Spread the love

 

रुद्रपुर। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए बैठक कर आगे की रणनीति तय की। इस संबंध में संघ ने एक ज्ञापन भी क्षेत्रीय विधायक को सौंपा। बैठक में 29 मई से एक जून तक देहरादून मुख्यालय पर जनपदवार धरना देने और 2 जून को गर्जना रैली निकाल सचिवालय के घेराव में भाग लेने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह ने बताया कि डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के आह्वान पर प्रथम चरण के आंदोलन को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया है। इसके बाद 5 दिवसीय धरना-प्रदर्शन आठ से 12 मई तक जनपदवार किया गया है। 12 मई को प्रांतीय कार्यकारिणी व घटक संघों के प्रांतीय अध्यक्ष महासचिव तथा समस्त जनपदों के जिलाध्यक्ष के साथ बैठक की गई। बैठक में द्वितीय चरण के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। 23 मई को गढ़वाल मंडल के समस्त जनपदों तथा 24 मई को कुमाऊं मंडल के समस्त जनपदों के जनपद मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। 29 मई से 1 जून तक देहरादून मुख्यालय पर जनपदवार अनशन किया जाएगा। दो जून को देहरादून में गर्जना रैली निकालकर सचिवालय का घेराव किया जाएगा। उसी दिन उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के समस्त सदस्यों के हड़ताल की घोषणा की जाएगी। इस दौरान खटीमा शाखा सचिव कल्पना उपाध्याय, प्रेम प्रकाश तिवारी, गिरीश लोहनी, कमल जोशी, आनंद बल्लभ जोशी, आशा मेहता, अभिषेक मनराल, कमलेश सिंह, हेमंत कुमार आदि मौजूद रहे स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *