अंग्रेजी शराब की140 पेटियों के साथ आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

अल्मोड़ा। पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की 140 पेटियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत सात लाख से अधिक बताई गई है, पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी दो बार इसी अपराध के तहत जेल जा चुका है। पुलिस ने शराब ले जाने में उपयोग में लाई गई पिकअप को भी सीज कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार को पुलिस टीम यातायात के तहत वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चितई से पहले डाना गोलू मंदिर के पास पिकअप वाहन यूपी 22 टी 1831 को रोक कर चेक किया गया। । इसमें शराब लदी हुई थी। पता करने पर यह अवैध निकली। इस पर चालक गणेश सिंह भंडारी, निवासी लोअर माल रोड अल्मोड़ा को हिरासत में लिया गया। वाहन में 336 बोतल, 912 अद्धे, 624 पव्वे यूके 01 व्हिस्की, 480 बोतल, 240 पव्वे आईजीएल रम, 768 पव्वे, कुल 140 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामद की गई शराब की कीमत करीब 7 लाख 56 हजार रुपये आंकी गई। पुलिस ने मौके पर शराब को सील कर तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की है। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक गौरव जोशी और कांस्टेबल धनीराम शामिल रहे। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर वर्ष 2017 एवं 2018 में आबकारी अधिनियम में पंजीकृत अभियोग में जेल जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *