स्वच्छता अभियान में किया पर्यावरण मित्रों को पुरुकृत
रुद्रप्रयाग : लीड बैंक रुद्रप्रयाग द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में छात्र-छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता कराई गई जबकि स्वच्छता अभियान में आसपास की सफाई की गई। इस दौरान लीड बैंक अधिकारी ने पर्यावरण मित्रों को जैकेट देकर पुरुस्कृत किया। राइंका रुद्रप्रयाग में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 9वी के छात्र-छात्राओं में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 28 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में अनिष्का रावत प्रथम, गजेंद्र बिष्ट द्वितीय और चिराग तृतीय स्थान पर रहे। लीड बैंक अधिकारी चतर सिंह चौहान ने कहा कि इस अयोजन का उद्देश्य छात्रों में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मानसिक एवं बौद्धिक स्तर को तैयार करना है। कहा कि शिक्षा के साथ ही समाज में स्वच्छता के प्रति हम सबको सजग होना है। इसलिए स्वच्छता की रीढ़ माने जाने वाले पर्यावरण मित्रों को सम्मान किया गया है। इस मौके पर तीन पर्यावरण मित्रों को जैकेट वितरित किए गए। इस मौके पर लीड बैंक अधिकारी चतर सिंह द्वारा आजकल बच्चों के साथ सबसे तेजी से हो रहे अरेस्ट डिजिटल फ्रॉड की जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं के साथ ही माता-पिता को इस बावत जागरूक रहने की अपली की गई। इस मौके पर प्रवक्ता डीपी कोठारी, नरेश जमलोकी आदि मौजूद थे। (एजेंसी)