श्रीनगर में स्थापित होगा बाल थाना, महिला थानाध्यक्ष संभालेंगी बाल थाने की कमान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद में बाल अपराधों से संबंधित मामलों के लिए अलग से बाल थाना स्थापित किया जाएगा। बाल थाना श्रीनगर स्थित महिला थाने में संचालित होगा। साथ ही जनपद में फायर सर्विस के भवन निर्माण के लिए भी पुलिस विभाग ने प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है। जनपद में फायर सर्विस का अपना भवन नहीं है। जिससे विभाग को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पौड़ी जनपद में जल्द ही बाल अपराधों के लिए अलग से बाल थाना स्थापित होगा। एसएसपी पी. रेणुका देवी ने बताया कि जनपद का बाल थाना श्रीनगर स्थित महिला थाना में संचालित होगा। महिला थानाध्यक्ष की बाल थाने की प्रभारी होंगी। एसएसपी रेणुका ने बताया कि बाल थाने में बाल अपराध संबंधी सभी मामले देखे जाएंगे। एसएसपी ने बताया कि जनपद में फायर सर्विस का अपना भवन नहीं है। जिससे काफी दिक्कतें होती हैं। जनपद में पौड़ी व कोटद्वार में फायर सर्विस सेंटर का भवन बनाए जाने के लिए मुख्यालय के प्रस्ताव भेजा गया है। एसएसपी ने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही फायर सर्विस को अपने भवन मिल जाएंगे। एसएसपी रेणुका ने बताया कि महिला संबंधी अपराधों पर नियंत्रण के लिए प्रत्येक थाने में एक महिला दरोगा व कुछ महिला आरक्षी तैनात किए गए हैं। जो ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरुक भी करेंगे। महिला अपराधों पर नियंत्रण के लिए जागरुकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।