काशीपुर में किसानों के लिये चीनी मिल की स्थापना जरुरी
काशीपुर। किसान विकास क्लब कार्यकारिणी की बैठक में किसानों के लिए क्षेत्र में चीनी मिल की स्थापना की मांग की गई। कहा कि चीनी मिल लगने से किसानों का फसल चक्र बदलने के साथ उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी। रविवार को अनाज मंडी गेस्ट हाउस में क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। क्लब संरक्षक रवि सिंह ने किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिये सरकार से किसान हित में काशीपुर में शीघ्र चीनी मिल की पुनरू स्थापना की मांग की। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के जिला उपाध्यक्ष राजवीर मिश्रा ने कहा कि 11 हजार वोल्टेज की लाइन पर लगे बिजली के तार जीर्ण अवस्था में पहुंच चुके हैं। कई जगहों तो तार खेतों में महज सात-आठ फीट की ऊंचाई पर झूल रहे हैं। ऊर्जा निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों से कई बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। क्लब के सलाहकार सुभाष चौधरी ने यूपी, तेलंगाना एवं पंजाब की तर्ज पर उत्तराखंड में भी किसानों के ट्यूबवैल के लिए निरूशुल्क बिजली देने की मांग की। संचालन कैप्टन स्वतंत्र मेहरोत्रा ने किया। यहां अर्जुन सिंह, सुभाष चंद शर्मा, रमेश सपरा, सुभाष चौधरी, गौरव मिश्रा, चौधरी किशन सिंह, सुरेंद्र सिंह, सत्यम शर्मा, उपेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।