उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन कार्य शुरू
जयन्तप्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार में उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है। पहले दिन मास्टर ट्रेनर ने शिक्षकों को पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के तरीके बताए।
राजकीय इंटर कालेज में मूल्यांकन से पूर्व मास्टर ट्रेनर सीतांशु खुगशाल व अनूप सिंह नेगी ने शिक्षकों को पुस्तिका मूल्यांकन के तरीके बताए। उन्होंने परीक्षकों को मूल्यांकन की बारीकियों से समझाते हुए त्रुटिहीन व प्रामाणिक मूल्यांकन कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से चरणबद्ध व व्यवस्थित ढंग से मूल्यांकन प्रक्रिया से अवगत कराया। साथ ही परीक्षक के अतिरिक्त डिप्टी हेड, अंकेक्षक व पत्राचार में संलग्न कार्मिकों की भूमिका की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन अवधि में प्रशिक्षण सेल लगातार सक्रिय रहेगा। इस अवसर पर उत्तराखंड बोर्ड के अपर सचिव बृजमोहन सिंह रावत ने कहा कि बोर्ड ने पूरे राज्य के 29 केंद्रों पर पूरी तरह निष्पक्ष एवं प्रामाणिक मूल्यांकन कार्य की व्यवस्था की है, इस कार्य में करीब 45 सौ शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षक मूल्यांकन कार्य के महत्व को समझते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ सौंपे गए दायित्व को पूर्ण करेंगे। इस मौके पर पर्यवेक्षक रवींद्र सिंह रावत, उप नियंत्रक मुकेश रावत, सह उप नियंत्रक दीपक नौटियाल, शैलेंद्र पांथरी, डा. पदमेश बुडाकोटी, मनमोहन सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।