चमोली : जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने सरकार से जोशीमठ में भारी निर्माण रोक का शासनादेश सब पर समान रुप से लागू किए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में समिति ने आरोप लगाया है कि कुछ प्रभावशाली लोग जोशीमठ में भारी निर्माण कार्य करवा रहे है। जबकि जरुरतमंद प्रभावितों पर शासनादेश का पालन कराने को लेकर पुरी सख्ती है। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती ने बताया कि 2023 से जोशीमठ में सभी तरह के निर्माण पर रोक है। इसके बावजूद प्रभावशाली लोगों द्वारा निर्माण कार्य लगातार जारी है। कई बार के ध्यान दिलाने के बाद भी इसमें कोई रोक नहीं है। (एजेंसी)