सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने को सबका साथ जरूरी: गामा
देहरादून। शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए समस्त शहरवासियों को आगे आना होगा। स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान के माध्यम से निगम लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। लोगों से अपील है कि वह कूड़ा सफाई वाहनों में डालें, पलीथिन का कम से कम इस्तेमाल करें। यह बात रविवार को मेयर सुनील उनियाल गामा ने इंद्रानगर वार्ड में सफाई अभियान के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों में नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में लगातार सुधार किया है। इस बार निगम ने टप 50 शहरों की सूची में देहरादून का नाम शामिल करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम जल्द वार्डों के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नए व आधुनिक सुविधाओं से लैस सफाई वाहन उपलब्ध करवाने जा रहा है। सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए और भी कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। र्केट विधायक सविता कपूर ने श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रत्येक शहरवासी को सहयोग करना चाहिए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे, मंडल अध्यक्ष अंजू बिष्ट, प्रवीन नेगी, कर्नल नयाल, एमएस राणा, नरेंद्र भंडारी,घ् सूरज बिष्ट आदि मौजूद थे।