कड़ी सुरक्षा में डिग्री कलेज के स्ट्रांग रूम में रखी गईं ईवीएम
बागेश्वर। बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मंगलवार को हुए मतदान के बाद सभी ईवीएम को डिग्री कलेज में बने स्ट्रांग रूप में सुरक्षित रख लिया गया है। ईवीएम को तीन चक्रों की सुरक्षा में रखा गया है। इन मशीनों को आठ अगस्त की सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना स्थल पर लाया जाएगा। जहां वोटों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। मंगलवार रात साढ़े तीन बजे दाबू हड़ाप की अंतिम मतदान टीम पहुंची। जिले के 188 मतदान केंद्रों पर मंगलवार को हुए मतदान के बाद देर शाम छह बजे से पोलिंग टीम वापस पहुंचनी शुरू हुईं। यह सिलसिला रात साढ़े तीन बजे तक चलता रहा। सभी टीमों के सुरक्षित पहुंचने के बाद ईवीएम को डिग्री कलेज में बने स्ट्रांग रूम में प्रेक्षक राजेश कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में रख दिया गया है। मशीनें दो दिन तक तीन स्तरीय सुरक्षा में रहेंगी। तीन स्तरीय सुरक्षा के तहत पहले में पुलिस, दूसरे में आईटीबीपी और तीसरे में एसएसबी के जवान तैनात रहेंगे। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे, सीओ शिवराज सिंह राणा ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने यहां तैनात जवानों को निर्देश दिए कि वे सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न करें। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि सभी ईवीएम को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है। आठ सितंबर को मतगणना की जाएगी।