बेंगलुरु। कर्नाटक पुलिस ने हाल ही में कोप्पल जिले के होसलिंगपुरा में एक परिवार के तीन लोगों की हत्या के आरोप में एक सनकी प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी आसिफ होसपेट का रहने वाला है और उसने 28 वर्षीय महिला वसंता, उसकी मां राजेश्वरी (50) और उसके बेटे साई धर्मतेज (5) की हत्या कर दी। पीड़ितों के शव होसलिंगपुरा में उनके घर पर मिले।एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आंध्र प्रदेश की मूल निवासी वसंता अपने पति से अलग हो गई थी और अपनी मां और बेटे के साथ होसलिंगपुरा में रह रही थी। वह एक गुड़िया बनाने वाली फैक्ट्री में काम करती थी और छह महीने पहले उसने हत्या के आरोपी के भाई आरिफ से शादी कर ली थी। आरिफ कभी-कभार परिवार से मिलने आता था।पुलिस ने बताया कि आसिफ पहले वसंता के साथ रिलेशनशिप में था और वह वसंता की अपने भाई से शादी को स्वीकार नहीं कर सका। पुलिस ने बताया कि आसिफ सोमवार शाम वसंता के घर आया और पहले राजेश्वरी की गला दबाकर हत्या की और फिर बच्चे की हत्या कर दी। पुलिस ने दावा किया कि वसंता उस समय काम पर गई हुई थी और काम से लौटने के बाद उसने उसकी भी हत्या कर दी।एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “आसिफ और आरिफ के बीच शादी को लेकर होस्पेट में झगड़ा हुआ था। किसी समय तीनों ने मिलकर काम किया था। तीनों की हत्या करने के बाद आसिफ भाग गया और पकड़ा गया। वह अब न्यायिक हिरासत में है।” सोमवार को वसंता की छोटी बहन ने फोन किया और जब उन्होंने फोन नहीं उठाया तो वह मंगलवार की सुबह घर आई और शवों को देखा। राजेश्वरी और साई धर्मतेज के शव बेडरूम में मिले जबकि वसंता का शव रसोई में मिला।