चरस के साथ पूर्व सैनिक और गांजे के साथ युवक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले में अवैध नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। नशा तस्कर बेखौफ चरस, गांजा, शराब की तस्करी कर रहे है। थलीसैंण पुलिस ने एक पूर्व सैनिक से चरस व एक अन्य युवक से गांजा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि थाना थलीसैण पुलिस द्वारा सघन चैकिंग के दौरान आरोपी दानिश निवासी एसडीएम कोर्ट कचहरी रोड़ काशीपुर, थाना काशीपुर, जिला उधमसिंह नगर को बैजरों पुल के पास से 4.800 किलोग्राम गांजा व आरोपी रिटायर्ड फौजी राजकुमार निवासी ऐंठी चोपड़ा कोर्ट, तहसील थलीसैण पौड़ी गढ़वाल को 100 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजीव ममगांई, उपनिरीक्षक अमित भट्ट, महिला उपनिरीक्षक दीपा रानी, आरक्षी देवेन्द्र नेगी, मनोज आदि शामिल थे।