पर्यटन छात्रों के साथ साझा किये अनुभव
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के सेंटर फॉर माउंटेन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी स्टडीज द्वारा आउट डोर एडवेंचर तथा आउट डोर स्कूल पर आधारित व्याख्यान श्रृंखला आयोजित की गई। इस अवसर पर देश-विदेश में अनेक साहसिक अभियानों से जुड़े और देश के पहले रिवर राफ्टिंग गाइड समूह के सदस्य, व्यवसायिक उपक्रमों के सलाहकार सलिल कुमार ने पर्यटन छात्रों के साथ संवाद किया गया। इस दौरान सलिल कुमार ने पर्यटन उद्योग में सैद्धांतिक पर्यटन तथा आउट डोर स्कूल के महत्व से प्रयोगात्मक अध्ययन और अनुभव की आवश्यकता की जानकारी दी। नेचर कनेक्ट के निदेशक और टूरिज्म सेक्टर के स्किल इंडिया के ट्रेनर अजय कंडारी ने छात्रों को उद्योग के दृष्टिगत जॉब ट्रेनिंग की आवश्यकता को महत्वपूर्ण बताते हुए इंडस्ट्री में अधिकतम प्रयोगात्मक अध्ययन के अवसर प्राप्त करने को कहा। इस मौके पर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के डीन प्रो. राकेश डोडी ने आउट डोर स्कूल के अंतर्गत विभिन्न शिविरों के आयोजन के साथ अल्पकालिक सर्टिफिकेट कोर्स विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जाने के प्रयासों पर विशेषज्ञों से विचार विमर्श किया। (एजेेंसी)