गोपेश्वर में पूर्व सैनिक ने मांगों को लेकर भूख हड़ताल की
चमोली। वन रैंक वन पेंशन में हुई विसंगतियों के समाधान की मांग सहित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व सैनिक लीग संगठन चमोली के बैनर तले पूर्व सैनिकों ने भूख हड़ताल की। जिलाधिकारी कार्यालय में पूर्व सैनिकों ने धरना प्रदर्शन किया। रविवार को संगठन के अध्यक्ष कैप्टन बीरेंद्र सिंह, महासचिव हवलदार महेंद्र राणा और उपाध्यक्ष हवलदार सुरेंद्र खत्री ने कहा कि जोखिम भत्ता, विकलांगता पेंशन, पारिवारिक पेशन एवं वीर नारियों की पेंशन, रिजर्व पेंशन, स्वेच्छा से सेवानिवृत्त सैनिकों को पेंशन के साथ 16 सूत्रीय मांगों में विसंगतियां हुई हैं। जिसको लेकर पूर्व सैनिक लीग संगठन जनपद मुख्यालयों से लेकर जंतर मंतर में आंदोलनरत हैं। इसके बावजूद भी सरकार की ओर से कोई भी ठोस निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है। जिससे आक्रोशित पूर्व सैनिकों सरकार के खिलाफा जनपद मुख्यालयों पर एक दिवसीय भूख हड़ताल करने को मजबूर हो रहे हैं। कहा इसके बाद भी अगर सरकार किसी तरह का निर्णय नहीं लेती हैं तो 23 जुलाई को देशभर के पूर्व सैनिक संसद घेराव करेंगे। जिसके लिए पूर्ण रूप से शासन और प्रशासन जिम्मेदार होंगे। पूर्व सैनिक लीग संगठन के जिलाध्यक्ष के बीरेन्द्र सिंह ने बताया कि सैनिक देश और देशवासियों की सुरक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर कर देते हैं लेकिन सरकार द्वारा वन रैंक वन पेंशन में सैनिकों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया है। सरकार को वन रैंक वन पेंशन में हुई विसंगतियों का शीघ्र निस्तारण करना चाहिए ताकि सैनिकों को इसका पूर्ण लाभ मिल सके।