पूर्व सैनिकों ने राजनीतिक घटनाक्रम पर जताई चिंता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोटद्वार से जुड़े पूर्व सैनिकों ने राज्य में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सभी नेता अपने-अपने हित साधने में लगे हुए है। राज्य के विकास की किसी को चिंता नहीं है। प्रदेश का दुर्भाग्य है कि 21 साल में 11 मुख्यमंत्री बन गये है।
परिषद के अपर कालाबड स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि राज्य स्थापना के 21 साल में 11 मुख्यमंत्री बनने से लगता है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को राज्य की बिल्कुल भी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। इस प्रकार पूर्व मुख्यमंत्रियों के खर्चे से राज्य बच जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को राज्य हित में आगे आना चाहिए। पूर्व सैनिकों ने कहा कि द्वारीखाल ब्लॉक में ग्राम सभा किनसुर के बागी गांव में नरभक्षी बाघ ने 28 साल के युवक को मार डाला। ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर किसी भी सरकार का ध्यान नहीं है। नेता अपना-अपना हित साधने में लगे हुए है। बैठक में कैप्टन सीपी डोबरियाल, बलवान सिंह रावत, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, उमेश सिंह चौधरी, सुरेश रावत, गोपाल सिंह नेगी, शूरवीर सिंह खेतवाल, कैप्टन सीपी धूलिया, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, सतेन्द्र सिह रावत, कैप्टन सुरेंद्र सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।