पूर्व सैनिकों ने की राईआगर में सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग
पिथौरागढ़। राईआगर में सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग पर पूर्व सैनिकों का शिष्टमंडल देहरादून पहुंचकर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से मिला। उन्होंने कहा उन्हें कैंटीन सुविधा के लिए जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ रही है। राईआगर में कैंटीन खुलने से क्षेत्र के 15 हजार से अधिक पूर्व सैनिकों को इसका लाभ मिलेगा। विधायक मीना गंगोला व बेरीनाग के पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह डांगी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिला और राईआगर में सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग पर ज्ञापन दिया। लक्ष्मण सिंह ने कहा गंगोलीहाट व बेरीनाग सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है। वर्तमान में करीब 15 हज़ार पूर्व सैनिक निवासरत हैं। स्थानीय स्तर पर कैंटीन न होने से उन्हें 200 किमी दूर जिला मुख्यालय व चर्मा की दौड़ लगानी पड़ रही है। कहा राईआगर में सीएसडी कैंटीन खुलने से यहां के पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को बढ़ी राहत मिलेगी। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री पिथौरागढ़ रमेश बोरा, जिला पंचायत सदस्य बेरीनाग नंदन बाफिला, रविन्द्र सिंह बनकोटी सहित कई पूर्व सैनिक शामिल रहे।