पूर्व सैनिकों ने जताई खुशी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पूर्व सैनिक सेवा परिषद से जुड़े पूर्व सैनिकों ने उनकी वन रैंक, वन पेंशन की मांग स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
अपर कालाबड़ स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में अध्यक्ष जी के बड़थ्वाल ने कहा कि पूर्व सैनिकों की इस मांग पर काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले। 2014 में केंद्र की मोदी सरकार ने इसको लागू करवाया। इसका लाभ अप्रैल 2023 से सेना के पेंशन भोगियों को मिलना आरंभ हो जायेगा। मौके पर पूर्व सैनिकों की इस मांग पर सकारात्मक रवैया अपनाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में सी पी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह, उमेद सिंह, सुरेश रावत, गोपाल सिंह और शूरवीर सिंह सहित अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।