जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़ चेतना सामाजिक एवं सांस्कृति समिति की ओर से आयोजित गढ़ कौथिग में कीर्तन मंडलियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान महिलाओं की ओर से प्रस्तुत की गई थड़िया-चौंफला की प्रस्तुति को दर्शकों ने सबसे अधिक सराहा।
काशीरामपुर तल्ला स्थित पुराना झूलापुल के मैदान में आयोजित गढ़ कौथिग मेले के अंतिम दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण के जनसंपर्क अधिकारी मनीराम शर्मा व निर्वतमान पार्षद गीता नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। राधेश्याम कीर्तन मंडली ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात ओम सांस्कृतिक समिति मवाकोट के लोक कलाकारों ने थड़िया, चौंपला लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति दी। गढ़ चेतना सामाजिक संस्था के कलाकारों ने विक्की आर्ट ग्रुप के सहयोग से भव्य राम दरबार की झांकी निकाली। राम दरबार लगते ही पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत कन्या भ्रूण को लेकर भी शानदार नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले निशांत सिंह, रोनित, मोनिका, राधिका, तनुजा, सारिका को भी समिति की तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही गौ सेवक जसपाल सिंह रावत व जयप्रकाश ढौंडियाल को भी सम्मानित किया गया। गढ़ कौथिग के समापन पर कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाली समस्त कीर्तन मंडलियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सतीश चंद्र, गजेंद्र बिष्ट, अशोक खंतवाल, धीरेंद्र रावत, दीवान सिंह रावत, धीरेंद्र नेगी मौजूद रहे।