शहर में बिगड़ रही व्यवस्थाओं पर पूर्व सैनिक लीग ने जताई नाराजगी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अतिक्रमण सहित अन्य अव्यवस्थाओं पर गढ़वाल पूर्व सैनिक लीग ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए संगठन कई बार शासन-प्रशासन को अवगत करवा चुका है। लेकिन, अब तक इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया।
लीग के अध्यक्ष बुद्धि बल्लभ ध्यानी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार शहर में लगातार आवारा गोवंशों की संख्या बढ़ती जा रही है। सड़क पर घूम रहे गोवंश स्वयं के साथ ही राहगिरों के लिए भी खतरा बने हुए हैं। पूर्व में कई बार यह गोवंश राह चलते लोगों पर हमले भी कर चुके हैं। बावजूद इसके नगर निगम व प्रशासन इसके संरक्षण को लेकर लापरवाह बना हुआ है। वहीं, शहर की सड़कों पर अतिक्रमण भी नासूर बनता जा रहा है। अतिक्रमण के कारण आमजन का सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल होता जा रहा है। अतिक्रमण हटाने के नाम पर केवल खानापूर्ति ही की जा रही है। पूर्व सैनिकों ने शहर में लगातार बिगड़ रही सफाई व्यवस्था पर भी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि शहर के मुख्य चौराहों पर कहीं भी कूड़ेदान नहीं लगाए गए हैं। जिससे अधिकांश लोग अपने घरों का कूड़ा सड़क पर ही डाल देते हैं। बैठक में बिजली के बिलों में लिए जा रहे अतिरिक्त चार्ज व कैंटिंन, ईसीएचएस में हो रही समस्याओं पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर बीएस रावत, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, महिंद्र पाल रावत, बलवान सिंह रावत आदि मौजूद रहे।