आसाम राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने मांगी वन रेंक वन पेंशन
पिथौरागढ़। आसाम राइफल्स के पूर्व सैनिक संगठन की बैठक में जिले भर के सैनिक और वीरांगनाएं जुटीं। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने ईसीएचएच सुविधा मिलने पर खुशी जताई। लेकिन वन रैंक वन पेंशन का लाभ नहीं मिलने से सैनिक आहत दिखे। कहा सरकार को जल्द इस पर फैसला लेना चाहिए, ताकि उन्हें वन रेंक वन पेंशन का लाभ मिल सके। इस दौरान पदाधिकारियों ने पूर्व सैनिकों से ईसीएचएस व र्केटीन कार्ड बनाने की अपील की। शनिवार को नगर पालिका सभागार में आसाम राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर देव सिंह की अध्यक्षता में बैठक की। इस दौरान सैनिकों ने पूर्व सैनिकों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। सैनिकों ने ईसीएचएस व र्केटीन सुविधा मिलने पर खुशी जताई और केंद्र सरकार का आभार जताया। कहा सभी पूर्व सैनिकों को जल्द ईसीएचएस व र्केटीन कार्ड बनाना चाहिए ताकि इसका लाभ उन्हें मिल सके। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन न मिलने पर नाराजगी भी जताई। कहा कि लंबे समय से वे वन रेंक वन पेंशन की मांग कर रहे हैं। लेकिन अब तक सरकार ने इस पर निर्णय नहीं लिया है। कहा उन्हें जल्द इसका लाभ दिलाने को सरकार को गंभीरता दिखानी चाहिए। इस मौके पर एमएस विष्ट, मोहन चंद्र पांडे सहित कई पूर्व सैनिक व वीरांगनाएं शामिल रहीं।