सांसद के समक्ष पूर्व सैनिकों ने उठाई समस्या
वेतन व पेंशन विसंगतियों को दूर करने की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पेंशन व वेतन विसंगतियों को लेकर पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने सांसद तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन दिया। कहा कि पूर्व सैनिक पिछले कई माह से समस्याओं के निराकरण की मांग उठा रहे हैं। लेकिन, अब तक इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया।
रविवार को पूर्व सैनिकों ने मालवीय उद्यान में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन दिया। समिति के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत ने कहा कि पेंशन व वेतन विसंगति को लेकर पूर्व सैनिक कई माह से देश की राजधानी दिल्ली में धरना दे रहे हैं। लेकिन, केंद्र सरकार पूर्व सैनिकों की समस्याओं को नजर अंदाज कर रही है। केंद्र सरकार ने पूर्व सैनिकों की वेतन विसंगति को दूर करने का कोई प्रयास तक नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पेंशन फैक्टर सबके लिए एक समान होना चाहिए। पूर्व सैनिक विधवाओं व वीरांगनाओं को सर्विस पेंशन के अनुसार पेंशन की सुविधा मिलनी चाहिए। इसके अलावा दिव्यांग जवानों व अधिकारियों को एक समान पेंशन, मिलिट्री सर्विस पे जवानों व अन्य पदों पर एक समान, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति व पूर्व सैनिकों को समान पद व समान वेतन का लाभ, वेतन व पेंशन निर्धारण के लिए गठित कमेंटी में अन्य पदों को प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग की है। कहा कि सरकार को पूर्व सैनिकों की समस्या पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर गजेंद्र धस्माना, दौलत सिंह रावत, कुवेर जलाल, देवेंद्र सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह, ठाकुर सिंह, मेहबान सिंह चौहान, प्रेम सिंह नेगी, अनुसुया प्रसाद सेमवाल, शूरवीर खेतवाल, गोपाल सिंह, रणजीत सिंह, प्रकाश सिंह, बलवीर सिंह, भरत सिंह नेगी मौजूद रहे।