पूर्व सैनिक दस जून से तहसील में करने प्रदर्शन

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार विधानसभा की कई समस्याओं का निस्तारण न होने पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मंगलवार को बैठक कर रोष व्यक्त किया है। परिषद ने विरोध स्वरूप 10 जून को तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
इस संबध में मंगलवार को परिषद के अपर कालाबड़ स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा की कई ज्वलंत समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। इनमें मालन पुल निर्माण, केंद्रीय विद्यालय खोलना, बेसहारा गोवंश और कूड़ा निस्तारण शामिल है। कहा कि पूर्व में केंद्रीय विद्यालय की मांग उठने पर बंद पड़ी फ्लश डोर फैक्ट्री की भूमि को नपवाया गया था, लेकिन इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। तय किया गया कि इस संबध में प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए पूर्व सैनिक 10 जून को तहसील में धरना प्रदर्शन करेंगे। बैठक में अध्यक्ष जीके बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह, संजय सिंह, अमर सिंह, रतन नेगी, विजय रावत और मनोज नेगी सहित अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *