जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मतदान के बाद मतगणना को लेकर लोगों में काफी उत्साह बना हुआ था। अधिकांश लोग पूरे दिन परिणाम जानने के लिए टीवी व इंटरनेट से जुड़े हुए थे। यही नहीं कई व्यक्ति एक-दूसरे से सीटों को लेकर भी चर्चा कर रहे थे। सबसे अधिक उत्साह युवा व नए मतदाताओं में देखने को मिला।
लोकसभा चुनाव में एक जून को अंतिम चरण का मतदान होने के बाद मंगलवार को परिणाम घोषित किए गए। सुबह आठ बजे पोस्टल मतों की गणना प्रारंभ की गई। गढ़वाल सीट पर भाजपा, कांग्रेस सहित 13 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला होना था। ऐसे में लोगों में अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर उत्साह बना हुआ था। अधिकांश घरों में परिवारजनों की निगाहें टीवी व इंटरनेट पर टिकी हुई थी। सरकार व प्रत्याशियों के कार्यों पर भी चर्चा की जा रही थी। चुनाव परिणाम के रूझान आने के बाद प्रत्याशी की बढ़त पर कई व्यक्तियों ने एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई। पहली बार मतदान करने वाले मयंक कुमार, श्वेता ने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद 19 मई को उन्होंने प्रथम बार मतदान किया था। ऐसे में उन्हें उत्सुकता थी कि जिस प्रत्याशी को उन्होंने मतदान किया वह जीत रहा है अथवा नहीं।
पल-पल की अपडेट
गढ़वाल सीट पर शुरुआती रुझान में भाजपा व कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। ऐसे में दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के पदाधिकारी व कार्यकत्र्ताओं में अपने प्रत्याशी के परिणाम को लेकर बैचेनी बनी हुई थी। पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता एक-दूसरे से लगातार परिणामों का लाइव अपडेट लेते रहे। पार्टियों के कार्यालयों में भी चुनाव परिणाम का लेकर चर्चा चल रही थी।