नए सांसद से युवाओं को उम्मीद, बेहतर रोजगार व शिक्षा के लिए करेंगे काम

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार : मंगलवार को मतगणना के बाद नए सांसद का चुनाव हो गए। ऐसे में युवाओं को अपने नए सासंद से कई उम्मीदें हैं। युवा चाहते हैं कि नए सांसद बेहतर शिक्षा, रोजगार के लिए कार्य करें। साथ ही वह सांसद से क्षेत्र के बेहतर विकास की भी उम्मीद रखते हैं।
मंगलवार को गढ़वाल सीट पर भी सांसद की तस्वीर साफ हो गई। ऐसे में राज्य गठन के पांचवें लोकसभा चुनाव में गढ़वाल से जीत दर्ज करने वाले सांसद से युवाओं को सबसे अधिक उम्मीदें हैं। यही कारण है कि देश की तरक्की व बेहतर विकास के सपने के साथ युवाओं ने इस लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर मतदान भी किया था। दिल्ली, गुरुग्राम, बैंगलूरु सहित अन्य प्रदेशों में नौकरी करने वाले युवा भी 19 मई को मतदान करने के लिए अपने शहर व गांव में लौटे थे। राहुल लखेड़ा ने कहा कि मैं बेंगलुरु में नौकरी करने के बाद भी मतदान के लिए कोटद्वार पहुंचा था। मैं चाहता हूं कि जिस तरह लोकतंत्र के महापर्व में मैने अपनी जिम्मेदारी निभाई उसी तरह हमारे नए सांसद भी क्षेत्र के बेहतर विकास में अपना योगदान दें। धीरेंद्र भंडारी ने कहा कि गढ़वाल क्षेत्र आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है। पहाड़ों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजागर जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। उम्मीद है हमारे नए सांसद इन समस्याओं के निराकरण को गंभीरता दिखाएंगे। पंकज जुयाल ने कहा कि रोजगार के अभाव में युवा पहाड़ से पलायन कर रहे हैंं। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों ने पहाड़ में रोजगार उपलब्ध करवाने के मुद्दें को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था। उम्मीद है इस पर गंभीरता से कार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *