युवा कांग्रेस ने किया प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Spread the love

यूकेएसएससी भर्ती घोटाले की निष्पक्ष जांच की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: प्रदेश में यूकेएसएससी भर्ती घोटाले के विरोध में युवा कांग्रेस पौड़ी व बीजीआर परिसर पौड़ी के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला दहन किया और भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग उठाई।
बुधवार को पौड़ी परिसर में प्रदर्शन करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आशीष नेगी व एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मोहित सिंह ने कहा कि एक आम गरीब आदमी अपनी जिंदगी की जमा पूंजी लगाकर दिन रात मेहनत करके अपने बच्चों को अच्छे कोचिंग सेंटर में बड़ी आशा के साथ पढ़ने के लिए भेजता है और सरकारी नौकरी की तैयारी करवाता है, लेकिन जब उसे पेपर देने के बाद पता है कि उस भर्ती में धांधली हुई है तो वह अपने को ठगा महसूस करता है। जिससे उनका मनोबल टूटता है। कहा कि भाजपा के द्वारा अपने कार्यकाल में कोई भी एक भर्ती बिना धांधली के नहीं करा पाई है। जिसमें वन आरक्षी, बीडीओ, पुलिस, सचिवालय, विधानसभा, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय व सहकारिता में बड़े स्तर पर घोटाला किया गया है। आरोप लगाया कि भाजपा ने पैसे लेकर अपने लोगों का लगाया है। सरकार अपने लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है। चेतावनी दी कि जल्द ही भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से नही की जाती है तो युवा कांग्रेस आंदोलन उग्र करेगी और किसी भी प्रकार से उत्तराखंड के युवाओं के साथ हो रहे अन्याय को नहीं सहा जाएगा। कहा कि युवाओं के साथ हो रहे भ्रष्टाचार खिलाफ काई भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी उसके लिए युवा कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *